कोरोना संकट में इस महान अभिनेत्री ने उठाया अनोखा कदम, किसानों को खेती के लिए दी अपनी ज़मीन..!!!

(Pi Bureau)

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार के साथ ही कई संगठन और देश की जनता मदद के लिए आगे आई है। बॉलीवुड की हस्तियों ने भी इस सकंट के दौर में सरकार और गरीब लोगों की काफी मदद की है। सभी सेलेब्स अलग अलग तरीकों से लोगों की मदद कर रहे हैं, जिसमें पीएम-सीएम फंड में सहायता देना, डेली वैजेज वर्कर्स को खाना और पैसे देना, पीपीई किट उपलब्ध करवाना, क्वारंटाइन सेंटर बनाना आदि शामिल है।

अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जो खास तरीके से लोगों की मदद कर रही हैं। एक्ट्रेस और पर्यावरणविद् जूही चावला किसानों की मदद के लिए आगे आई हैं और उन्होंने किसानों को खेती करने के लिए अपनी जमीन दे दी है। जी हां, जूही चावला ने उन किसानों को अपनी जमीन खेती करने के लिए दे दी है, जिनके पास जमीन नहीं है। इससे किसान उनकी जमीन पर खेती करके पैसे कमा सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CAXFYOEpuX4/?utm_source=ig_embed

दरअसल, एक्ट्रेस की एक फैमिली जमीन मुंबई के बाहरी इलाके में है, जहां एक्सपर्ट की एक टीम ऑरगेनिक खेती पर काम कर रही है। जूही ने अब यह जमीन उन किसानों को उपलब्ध करवाई है, जिनके पास जमीन नहीं है और अब वे किसान यहां चावल की खेती कर सकेंगे। जूही ने बताया कि किसान जमीन पर खेती कर सकेंगे और चावल उगा सकते हैं। बदले में हम अपने लिए इस खेती से छोटा सा हिस्सा रखेंगे।

जूही ने आगे यह भी कहा, ‘यह कोई नई बात नहीं है। पुराने वक्त में लोग इसी प्रकार से खेती करते थे और हम वैसा ही कर रहे हैं। हमारे किसानों को जमीन की मिट्टी के साथ-साथ हवा और कई अन्य पहलुओं के बारे में अच्छे से पता है।’ साथ ही जूही चावला ने बताया कि उन्होंने अपने लोगों को चावल की क्वालिटी पर ध्यान देने के लिए कहा है और वो सिर्फ आर्गेनिक तरीके से ही चावल उगाएंगे। इससे किसानों और उनको दोनों को ही फायदा होगा।

About Politics Insight