(Pi bureau)
पंजाब के मोहाली में चनालोन स्थित इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट (Industrial focal point) में एक केमिकल फैक्ट्री (Fire in Chemical Factory) में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरी फैक्ट्री से काले धुएं का गुबार आसमान में फेल गया।
हादसे में झुलसे आठ लोग
फैक्ट्री में आग लगने भगदड़ मच गई। वहीं, इस भयंकर हादसे में आठ लोग झुलस गए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
फैक्ट्री में इतनी भयंकर आग कैसे लगी, अभी इन कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हादसे में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।