बारिश के मौसम में टाइफाइड होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इस मौसम में इन्फेक्शन होने के कारण टाइफाइड की बीमारी हो सकती है. टाइफाइड की बीमारी टाइफाइड साल्मोनेला बैक्टीरिया के कारण होती है. टाइफाइड की बीमारी होने पर तेज बुखार हो जाता है. यह बैक्टीरिया, गंदे पानी और संक्रमित भोजन से फैलता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे टाइफाइड की बीमारी से बचाव कर सकते हैं.
1- अगर किसी व्यक्ति को टाइफाइड बुखार हो जाए तो उसे हमेशा उबले हुए पानी का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करने से टाइफाइड के बैक्टेरिया पसीने और यूरिन के माध्यम से बाहर निकल जाता है.
2- टाइफाइड की बीमारी से बचने के लिए रोजाना लहसुन का सेवन करें. लहसुन की एक कली को तिल के तेल में पकाकर सेंधा नमक डालकर खाने से टाइफाइड की समस्या ठीक हो जाती है.
3- अदरक का काढ़ा पीने से भी टाइफाइड की बीमारी से आराम मिलता है. इसके लिए अदरक का काढ़ा बनाकर बीमार व्यक्ति को पिलाएं. आप चाहे तो टाइफाइड के मरीज़ को सूरजमुखी या तुलसी के पत्तों का रस भी पिला सकते हैं.