अक्सर हम पेन किलर ले लेते हैं जिससे हमारी परेशानी तो दूर हो जाती है लेकिन हम बाद में जो नुकसान होता है उससे हहम अनजान रहते हैं. पेन किलर आपके दर्द को तुरंत ही बंद कर देता है लेकिन डॉक्टर आपको इसकी सलाह कभी नहीं देता. ये शरीर को नुकसान पहुंचाती है जिसे बहुत कम लोग जानना चाहते है, और जो जानते है फिर भी इसका सेवन करते है. आज हम आपको बतायेंगे की ज्यादा मात्रा में इनका सेवन करने से शरीर को नुकसान पहुँचता है.
* पेन किलर्स दवाए आपके खून को पतला कर सकती है और खून की रासायनिक सरंचना बदल जाती है. इस बदलाव की वजह से ब्लड डिस्क्रेसिया बीमारी हो सकती है. परिणाम स्वरूप व्यक्ति की जान भी जा सकती है.
* पेन किलर्स के ज्यादा इस्तेमाल से किडनी भी खराब हो जाती है. इनके सेवन से धीरे धीरे डैमेज होने लगती है और सही तरह से काम नही करती है.
* पेन किलर्स की वजह पेट सम्बन्धित समस्या भी हो जाती है. पेन किलर की ज्यादा मात्रा में लेने से सीने में जलन, खट्टी डकारे, उल्टी जैसी समस्याए होने लग जाती है.
* ज्यादा पेन किलर लेने से सांस लेने में तकलीफ होने लग जाती है जो अस्थमा की की बीमारी का इजाफा करती है.