(Pi Bureau)
गर्मी की शुरुआत होते ही कई बीमारियां तेजी से फैलने लगती हैं। इन महीनों में टाइफाइड के मरीजों की भी संख्या भी काफी बढ़ रही है। ये आम बुखार की तरह नहीं होता बल्कि गंभीर बीमारी की श्रेणी में आता है इसलिए नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। सही समय पर इलाज ना होने के कारण जान जाने का भी खतरा रहता है। आगे की स्लाइड में जाने इस मौसम में टाइफाइड जैसी बीमारी से कैसे बचाव करें।
टाइफाइड बुखार सालमोनेला टायफी नामक बैक्टीरिया से फैलता है। यह बैक्टीरिया दूषित पानी एवं संक्रमित खाद्य पदार्थों में ही पनपते हैं। साथ ही यह बैक्टीरिया पानी में लंबे समय तक जीवित रहने में समर्थ भी होते हैं। जिसके कारण दूषित पानी या संक्रमित भोजन सेवन करने से टाइफाइड होता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व भर में प्रतिवर्ष 1 से 2 करोड़ लोग टाइफाइड के शिकार होते हैं। जिनमें लगभग 13 लाख से अधिक लोगों की सही समय पर ईलाज नहीं मिलने के कारण जान चली जाती है। तेज बुखार, शरीर में अकड़न और दर्द, सिरदर्द, कमजोरी और भूख ना लगना इसके लक्षण हो सकते हैं। अगर आपको ऐसा कुछ हो तो इसे नजरअंदाज ना करें।
ऐसे करें बचाव
-दूषित पानी एवं संक्रमित या बासी भोजन खाने से बचें।
-बाहर का खाना खाने से बचें।
-बाहर बिकने वाले खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों का सेवन ना करें।
-फल या सब्जी को हमेशा साफ पानी से धोएं।
-बाहर मिलने वाले बर्फ का इस्तेमाल ना करें।
-खाना खाने से पहले साबुन से हाथ अच्छी तरह धोएं।
-बिना चिकित्सकीय सलाह के बुखार की दवा ना खाएं।