(Pi Bureau)
हाथों पैरों के नाखूनों को देख कर मनुष्य के स्वास्थ्य का थोड़ा बहुत अंदाजा तो लगाया जा सकता है। कभी-कभी हाथों के नाखूनों पर सफेद धब्बे या लाइन दिखती है तो हम सोचते हैं कि कैल्शियम या जिंक की कमी से ऐसा हुआ है। या फिर कभी एलर्जी या महिलाओं द्वारा खराब किस्म की नेलपॉलिश भी नाखूनों के खराब होने की वजह बन जाती है। लेकिन अगर किसी के नाखूनों में दाग के अलावा भी कोई परिवर्तन दिखाई दे तो इसे हल्के में न लें। आइए जानते है नाखूनों में दिखने वाले ऐसे कौन से लक्षण हैं जो कैंसर होंने का इशारा करते हैं।
नाखूनों में होने वाली एलर्जी या चोट लगने के कारण हुए निशानों या परेशानियों के अतिरिक्त अगर आपको अपने हाथों पैरों के नाखूनों में किसी तरह के भूरे काले धब्बें दिखे तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें। तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
हो सकता है कि ऐसा किसी दवा के रिएक्शन से हुआ हो लेकिन ज्यादातर इस तरह के निशान की वजह एक प्रकार का त्वचा का कैंसर है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी ने बताया गया कि इस प्रकार के साधारण से दिखने वाले निशान एक प्रकार के कैंसर मेलानोमा की वजह हो सकते है। ज्यादातर लोग त्वचा में होने वाली दिक्कतों को त्वचा कैंसर के लिए जिम्मेदार मानते हैं जबकि उसके लक्षण तो हमारे नाखूनों में रहते हैं जिस पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। नाखूनों में होने वाली और कौन सी तकलीफें हैं जो इसके लिए जिम्मेदार है।
अगर आपके नाखून कुछ ज्यादा ही कमजोर होकर टूटने लगे हैं तो या फिर आपके नाखूनों से खून आता है तो भी सावधान हो जाइए। ऐसा आपके अंदर मैलानोमा नाम के कैंसर की वजह से हो सकता है। भूरे काले धब्बें जो दिनों दिन बढ़ते जा रहें हो और आपके त्वचा का रंग नाखूनो के इर्दगिर्द बदल रहा हो तो लापरवाही बिल्कुल भी न करें। अगर आपके नाखूनों में पीले रंग का पदार्थ यानि पस भर रहा हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।