Pi Health:: आपके घर मे लगे इन फूलों में छिपा है औषधीय खजाना, जानिए कैसे सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए है फायदेमंद !!!

(Pi Bureau)

जब भी फूलों की बात होती है तो हम या तो पूजा-अर्चना में इस्तेमाल करने के बारे में सोचते हैं या फिर सजावट के बारे में। सच तो यह है कि फूलों में औषधीय गुणों का कुदरती खजाना छिपा है।

आइये जानते हैं कौन सा फूल सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए होता हैं फायदेमंद:-

उम्र के निशान हटाए गुड़हल

यह लाल रंग का सुंदर गुड़हल फूल आपकी त्वचा से उम्र के निशान हटाने के साथ ही आपको स्वस्थ और खूबसूरत बनाता है। इसे नारियल तेल के साथ उबालें और तेल को तैयार कर बालों में लगाएं। इससे बाल काले व चमकदार होंगे। इतना ही नहीं चेहरे पर इसे लगाकर आप एंटी एजिंग असर पा सकते हैं और इसकी चाय आपके शारीरिक तंत्र को अंदर से शुद्ध रखती है।

मुंह के छाले दूर करे चमेली

चमेली सेहत और सौंदर्य दोनों में फायदेमंद है। इसका तेल चर्म रोग, दांत संबंधी समस्या में काम आता है। इसकी पत्तियों को चबाने से मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं। चेहरे और बालों पर इसका पेस्ट लगाने से चमक बढ़ती है।

थकान और तनाव में राहत दे गुलाब

गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबालकर पीने से पित्त दोष से राहत मिलती है। साथ ही यह थकान और तनाव से बचाता है। गुलाब की पंखुड़ियां चेहरे पर लगाने से त्वचा में गुलाबी रंगत आती है। ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

कमल का फूल थायराइड में फायदेमंद

कमल के फूल और पत्ती दोनों का चूर्ण थायराइड में फायदेमंद है। कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, लिवर की समस्या और शरीर के अंदर मौजूद अशुद्धता से बचाने में सहायक है। बस आपको कमल की पंखुड़ियों से बनी चाय का सेवन करना होगा। इसके अलावा यह मोटापा कम करने और रक्त विकारों से निजात दिलाने में सहायक है।

मुहासे दूर करे लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर का प्रयोग तनावमुक्त रहने के लिए कई चीजों में किया जाता है। इसके अलावा लैवेंडर ऑयल आपको चेहरे के मुहासे और बालों से जुड़ी समस्याओं से भी बचाता है। नहाने के पानी में एक बूंद लैवेंडर ऑयल आपको तनाव मुक्त रखने के लिए काफी है।

About Politics Insight