(Pi Bureau)
ज्यादातर लोगों को लगता है कि शराब के सेवन से लिवर खराब हो जाता है, लेकिन यह बात हर बार लागू नहीं होती है। आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते हैं, फिर भी वो लिवर से संबंधित बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोग फैटी लिवर से ग्रस्त हो सकते हैं। इस स्थिति में लीवर में फैट जम जाता है,जिसके कारण आपका लिवर खराब हो सकता है।
पेट में सूजन होना
पेट में सूजन होना इस बीमारी का प्रमुख लक्षण है। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब पेट की गुहा में द्रव में जमाव होना लगता है। शिथिल लिवर शरीर की गंदगी को बाहर निकालने में असर्मथ होता है, जिससे पेट में पानी का जमाव होने लगता है। यही कारण है कि हमारे पेट में सूजन आने लगती है।
पीली त्वचा होना
अगर आपको आपकी त्वचा के रंग में बदलाव लगे या फिर आपकी त्वचा पीली होने लगे तो यह लिवर की बीमारी की एक समस्या है। लेकिन अगर आप फैटी लिवर की समस्या से ग्रस्त हैं।त्वचा का रंग पीला होना आपके फैटी लिवर की ओर इशारा करता है।
रक्त वाहिकाओं बढ़ने लगती है
कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमारे शरीर में विषैल तत्व उत्पन्न होने लगते हैं। जिसके कारण हमारा लिवर सही ढंग से काम करने में असर्मथ हो जाता है। यही स्थिति रक्त वाहिकाओं को बढ़ाती है। जिसकी वजह से इसका असर शरीर के बाहरी त्वचा पर भी दिखने लगता है।