देश में ज्यादातर महिलाओं को पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत होती है। जो पीरियड्स के दौरान या फिर दिनभर दफ्तर में लंबे समय तक बैठे रहने की वजह से बढ़ जाती है। अगर दर्द की यह समस्या 6 महीने से ज्यादा समय तक बनी रहती है तो यह पेल्विक कंजेशन सिंड्रोम (PCS) का कारण हो सकता है। भारत में हर तीन में से एक महिला जीवन के किसी न किसी स्तर पर पेल्विक पेन की शिकार होती है।
पेल्विक कंजेशन सिंड्रोम के लक्षण
-लंबे समय तक बैठने या खड़े होने में दर्द होना
-यूरीन करते समय दर्द होना
-शारीरिक संबंध बनाते हुए दर्द होना
-पेट के निचले हिस्से में दर्द या मरोड़ महसूस होना
-पेल्विक क्षेत्र में लंबे समय तक दर्द होना
-पेल्विक क्षेत्र में दबाव या भारीपन महसूस होना
पेल्विक कंजेशन सिंड्रोम में महिलाओं को तेज दर्द होता है। इस स्थिति में खड़े होने पर यह दर्द ज्यादा हो जाता है, लेटने पर इसमें थोड़ी राहत मिलती है। यह दर्द नितंब, जांघों या योनि क्षेत्र की वैरिकोस वेन्स से संबंधित होता है। अक्सर महिलाएं इस दर्द और पीसीएस में होने वाले लक्षणों को नजरअंदाज करती हैं, जिससे यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।